STF को मिली बड़ी सफलता, अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार, 1 लाख का था ईना

खबर शेयर करें -

उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरारा चल रहे अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दुबई भाग गया था। उसके ऊपर पुलिस ने एक लाख ईनाम रखा था। आज यूपी एसटीएफ (UP STF) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सद्दाम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह कुछ महीनों से दुबई में ही रह रहा था।

हाल-फिलहाल में ही वह भारत लौटा था। पुलिस को खबर मिली थी कि सद्दाम दिल्ली में छिपा हुआ है। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, पिछले दिनों अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इन तस्वीरों में वह दुबई में आजाद घूमता हुआ दिखाई दे रहा था। जानकारी के अनुसार, सद्दाम माफिया अतीक और अशरफ की अवैध कमाई को दुबई में निवेश करता था।

यह भी पढ़ें 👉  खिड़की में पर्दे लगाने को लेकर सास-बहू में बवाल, गुस्से में बेटे ने मां का कूच दिया सिर, मौत

वह बरेली जेल में अधिकारियों के साथ मिलकर अशरफ को VVIP सुविधा का इंतजाम करवाता था। वह जेल में सजा काट रहे अशरफ की मुलाकात शूटर्स से करवाता था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।

दुबई बन गया था सद्दाम का नया ठिकाना

मीडिया रिपोर्रट के अनुसार, सद्दाम पश्चिम बंगाल के किसी एयरपोर्ट से दुबई चला गया था। उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम लगाया था जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया था। सद्दाम पर आरोप है कि वह बरेली जेल में माफिया अशरफ से लोगों की अवैध मुलाकात करवाता था और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। वह माफिया अशरफ से मिलकर रंगदारी, हत्या आदि की योजना बनाता था।

यह भी पढ़ें 👉  रात में कूलर की ठंडी हवा में सो गईं मां-बेटी, सुबह में मिली दोनों की लाश, आखिर क्या हुआ था ऐसा?

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद से ही वह फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। वह एकदम से गायब हो गया था। इसके बाद खबर सामने आई थी कि वह देश छोड़कर भाग गया है। सद्दाम को डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी।

सद्दाम पर पहले से ही चल रहे हैं मुकदमें

असल में अतीक-अशरफ हत्या के बाद कोर्ट ने सद्दाम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। असल में सद्दाम पर पहले से ही बिथरी चैनपुर और थाना बारादरी में दो मुकदमें चल रहे हैं। सद्दाम प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का रहने वाला है। सद्दाम पर बिथरी चैनपुर में जिला जेल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जेल में अशरफ से लोगों की मुलाकात कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाता था। इस मामले में पुलिस ने कई और लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल सद्दाम पुलिस की गिरफ्त में है।