रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज तहसील क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने भारत सरकार के निर्देशों के तहत 1,708 से अधिक मुर्गियों को मारकर दफन कर दिया है। इसके बाद पूरे फार्म को सैनिटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
कैसे हुई पुष्टि और क्या की गई कार्रवाई?
दरअसल, 21 अगस्त को प्रशासन को शक्तिगढ़ स्थित एक फार्म में अचानक मुर्गियों के मरने की सूचना मिली थी। मृत मुर्गियों के सैंपल जाँच के लिए भोपाल की राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भेजे गए थे, जहाँ 23 अगस्त को बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई।
पुष्टि के बाद, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग और पुलिस की टीम ने 24 अगस्त को फार्म की सभी मुर्गियों को दफन कर दिया और दिशानिर्देशों के अनुसार फार्म को चरणबद्ध तरीके से सैनिटाइज किया।
आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी
जिलाधिकारी ने प्रभावित मुर्गी फार्म के 1 किलोमीटर की परिधि को ‘संक्रमित क्षेत्र’ और 10 किलोमीटर की परिधि को ‘सतर्कता क्षेत्र’ घोषित कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को आसपास के सभी मुर्गी पालकों की नियमित स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। क्षेत्र को बर्ड फ्लू-फ्री तभी घोषित किया जाएगा, जब तीन महीने के बाद भोपाल से आने वाली रिपोर्ट में कोई संक्रमण नहीं पाया जाएगा।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें