Bitcoin जनवरी के बाद पहली बार 30,000 डॉलर के नीचे

खबर शेयर करें -

चीन में क्रिप्टोकरेंसी पर लगे प्रतिबंध और चीनी सरकार की ओर से की गई सख्ती के कारण क्रिप्टोकरेंसी मार्केट आज फिर क्रैश हो गया। दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) और दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) सहित सभी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में कल भारी गिरावट आई है। बिटक्वाइन जनवरी के बाद पहली बार औंधे मुंह गिरकर 30,000 डॉलर के नीचे आ गई।

Bitcoin की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 9% से अधिक की गिरावट आई है, वहीं दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर डिजिटल करेंसी इथेरियम (Ethereum) की कीमतें भी पिछले 24 घंटे में 8% से अधिक गिरी हैं। यही हाल दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज का है। लेकिन सबसे बड़ी गिरावट कल Dogecoin में आई। इसकी कीमतें 25% से अधिक टूटकर 0.17 डॉलर से नीचे आ गई।

शाम 6 बजे Bitcoin 9.18% की गिरावट के साथ 29,571 डॉलर यानी 22 लाख रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा था। पिछले एक सप्ताह में Bitcoin की कीमतों में 40% की गिरावट आई है। क्रिप्टो हेज फंड ARK36 के एग्जिक्यीटिव डायरेक्टर ने कहा कि बिटक्वाइन अभी गिरावट के मोड में है, इस वजह से निवेशक इस पर दांव लगाने से कतरा रहे हैं।