23 साल से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे परिवार को BJP ने किया दरकिनार, इसे दिया टिकट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी 12 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को 8 सीटों पर लिस्ट जारी करने के बाद शनिवार को शेष 4 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए।


 

ऊधमसिंह नगर में 23 साल बाद गंगवार परिवार को झटका

 

ऊधमसिंह नगर जिले में पिछले 23 वर्षों से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहे गंगवार परिवार को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाने वाले अजय मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है। गंगवार परिवार का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ लंबे समय से टकराव चल रहा था, जो हाल के पंचायत चुनाव में और बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नदियों और नालों पर अतिक्रमण रोकने के लिए बनेगा नया ऐप, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

 

ये हैं बाकी तीन नए प्रत्याशी

 

भाजपा ने बची हुई 4 सीटों पर इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है:

  • ऊधमसिंह नगर: अजय मौर्या
  • चंपावत: आनंद सिंह अधिकारी
  • रुद्रप्रयाग: पूनम कठैत
  • टिहरी: सोना सजवाण
यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों को दी बधाई, जनता के विश्वास का बताया प्रमाण

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 11 और 14 अगस्त को नामांकन होना है।


 

कांग्रेस की रणनीति पर सस्पेंस

 

भाजपा द्वारा सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब सबकी नजरें कांग्रेस पर टिकी हैं। कांग्रेस ने अभी तक 12 में से किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। देखना होगा कि कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को रोचक बनाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  लखनऊ में 40 क्षत्रिय विधायकों का जुटान, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल..सपा के कुछ बागी विधायक भी मौजूद

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने अजय मौर्या को प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा कि यह फैसला आम कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाता है। वहीं, अजय मौर्या ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीत के बाद वह जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे।