भाजपा नेता गुंजन सुखीजा ने उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के साथ मौके पर पहुंचकर गदरपुर की तमाम ज्वलंत समस्याओं से कराया अवगत
BJP leader Gunjan Sukhija reached Gadarpur along with Udham Singh Nagar District Magistrate Nitin Singh Bhadauria and informed them about all the burning issues of Gadarpur.
राजू अनेजा, गदरपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गुंजन सुखीजा ने गदरपुर पहुंचे उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के साथ मौके पर पहुंचकर गदरपुर की तमाम ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
मंगलवार को गदरपुर पहुंचे जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए भाजपा नेता गुंजन सुखीजा ने गुलरभोज रोड पर होने वाले जलभराव के निराकरण हेतु गुलरभोज मोड़ की पुलिया का नवनिर्माण,आई. टी.आई गदरपुर,पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति हेतु नवीन भवन,नगर पालिका गदरपुर की पार्किंग एवं वेंडिंग जोन,अतिथि गृह के निर्माण एवं आवास विकास पानी की टंकी को ध्वस्तीकरण कराने हेतु निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम भदोरिया ने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष,उपजिलाधिकारी गदरपुर आशिमा गोयल ,तहसीलदार लीना धामी ,नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर ,मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ,निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गंबर ,राजेश गुम्बर ,सभासद परमजीत पम्मा एवं अश्वनी कुमार,मन्नी फुटेला , सन्नी बत्रा भी उपस्थित रहे।