भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने दिखाई बहादुरी, लोकसभा में घुसने वाले को गर्दन पकड़कर पटका
लोकसभा की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी सेंध लगी। दो लोग लोकसभा के दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में घुसे और पीला धुंआ फैलाया। इस दौरान सांसदों ने बहादुरी दिखाते हुए घुसपैठ करने वालों को पकड़ लिया। इनमें भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल भी थे। आरके सिंह पटेल ने एक घुसपैठिए का गर्दन पकड़ा और उसे जमीन पर पटक दिया।
आरके सिंह पटेल ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो लोगों में से एक को पकड़ा। उन्होंने घटना की आंखों देखी सुनाई। पटेल ने कहा कि वह घुसपैठिए की ओर बढ़े और उसकी गर्दन पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद कई अन्य सांसद घटनास्थल पर पहुंचे।
अपराधी ने धुएं के डिब्बे से गला घोंटने की कोशिश की
पटेल ने कहा, “जब हम बाहर जा रहे थे तो मैंने एक सुरक्षाकर्मी को सदन में घुसने वालों में से एक के साथ हाथापाई करते देखा। मैं उनकी ओर लपका और उनकी गर्दन पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद कई अन्य सांसद घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधी ने अपने हाथ में रखे धुएं के डिब्बे से हमारा गला घोंटने की कोशिश की।”
2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी पर हुई घुसपैठ
बुधवार को घुसपैठ के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। वे अपने साथ पीला धुंआ निकालने वाला कन्सतर लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। FSL की टीम मौके पर पहुंची है। धुंआ निकालने वाले कन्सतर को बरामद किया गया है। FSL की टीम सैंपल ले लिए हैं। यह घटना 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी पर हुई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराधियों ने धुएं के डिब्बे को अपने जूतों के अंदर छिपा रखा था।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें