राजू अनेजा,काशीपुर। नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी करने का नगर पंचायत के बोर्ड सदस्यों ने विरोध किया है। सोमवार को 7 सभासदों ने बिना अध्यक्ष के ही बोर्ड बैठक कर सर्वसम्मति से सुल्तानपुर पट्टी का नाम परिवर्तन न करने पर प्रस्ताव पेश किया। इसकी लिखित कार्रवाई बोर्ड सदस्यों ने सरकार को भी भेजी है। सोमवार को वार्ड 2 गांधीनगर के सभासद जौनी मौर्या के साथ समस्त 7 वार्डों के सदस्य नगर पंचायत सभागार में एकजुट हुए। यहां पर इन लोगों ने चेयरमैन राजीव सैनी की अनपुस्थिति में बोर्ड बैठक की। जौनी मौर्य ने बताया कि नगर पंचायत का नाम कौशल्यापुरी करने का विरोध सब जगह है ऐसे में पूरा बोर्ड और नगर चाहता है कि नाम परिवर्तित न हो।
उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व ईओ को दिये ज्ञापन में इस विषय पर बोर्ड बैठक का आयोजन करने को कहा था लेकिन बैठक नहीं हुई जिस कारण समस्त 7 सदस्यों ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में जौनी मौर्य को बैठक का अध्यक्ष चुनने पर हामी भरी है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन को छोड़कर समस्त बोर्ड ने तय किया है कि नगर पंचायत का नाम परिवर्तित न किया जाये अगर ऐसा हुआ तो ये जनभावनाओं के विपरीत होगा। बैठक में भाजपा सभासद जौनी मौर्य, भाजपा सभासद सुंदरी देवी, शमीम खां, जाहिद हुसैन, शाहिद हुसैन, सभासद पति कैलाश दिवाकर मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें