हल्द्वानी: तेज बहाव में बही बोलेरो, एक युवक लापता; 2 लोगों को बचाया गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण नैनीताल जिले में नदी-नाले फिर से उफान पर हैं। इस दौरान कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक बोलेरो गाड़ी बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई। इस घटना में गाड़ी में सवार तीन लोगों में से एक युवक लापता हो गया, जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुरक्षित बचा लिया।


 

नाला पार करने की कोशिश में हुआ हादसा, दो लोग बाल-बाल बचे

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मानसून की बौछार जारी, आज कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

यह घटना सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे की है। कोटाबाग से पतालिया को जाने वाली सड़क पर घरुडी बरसाती नाला भारी बारिश के चलते उफान पर था। इसी दौरान पतालिया गाँव निवासी दीपक रस्तोगी, दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट बोलेरो गाड़ी से नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे। पानी के तेज बहाव में गाड़ी बहने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद युवाओं ने किसी तरह दीपू और आनंद को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन दीपक रस्तोगी पानी के बहाव में बह गए।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: 'MyModiStory' में सीएम धामी ने साझा किया यादगार किस्सा

 

लापता युवक की तलाश जारी, पुलिस ने की लोगों से अपील

 

सूचना मिलने के बाद देर रात ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँचीं और सर्च अभियान चलाया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण लापता दीपक का कोई सुराग नहीं मिल सका। मंगलवार सुबह से दोबारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार न करें, क्योंकि चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं। नैनीताल जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते आज स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: गर्भवती महिला से दुष्कर्म, चोरी की घटनाओं में भी युवतियों की संलिप्तता
Ad Ad Ad