पिथौरागढ़: घर पर गिरा बोल्डर, 11 साल के बच्चे की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मॉनसून ने एक और कहर बरपाया है। सोमवार देर रात एक बड़ा बोल्डर पहाड़ी से लुढ़ककर एक मकान पर जा गिरा, जिससे घर में सो रहे 11 वर्षीय पूज्य कुमार (प्रिंस) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


 

क्या है पूरा मामला?

 

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित देवतपुरचौड़ा गांव में आधी रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। पहाड़ी से गिरे बोल्डर ने रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार के मकान की दीवारों को तोड़ दिया और अंदर जा गिरा। बोल्डर की चपेट में आने से पूज्य कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पूज्य कुमार दिल्ली से अपने परिवार के साथ यहां रिश्तेदारी में आया हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से गैरसैंण में, 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा पेश

 

बचाव और राहत कार्य

 

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव का काम शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया और मृतक बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि दो घायल हैं और एक बच्चे की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर: किच्छा में युवक की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का आरोप

 

कई मकान खतरे में

 

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। इस गांव के लोग हमेशा खतरे के साए में रहते हैं क्योंकि यह पहाड़ी के नीचे बसा है। पिथौरागढ़ जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण दो दर्जन से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए हैं, और डेढ़ दर्जन से अधिक मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ के 'खूनी' गांव का नाम बदला, अब कहलाएगा 'देवीग्राम'
Ad Ad Ad