रुद्रपुर: स्कूल जा रहे भाई-बहन का अपहरण, टेंट हाउस के गोदाम में रखा बंद; एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। स्कूल जा रहे दो मासूम भाई-बहनों के अपहरण की इस कोशिश ने स्थानीय निवासियों में दहशत पैदा कर दी है।

घटना का विवरण और पुलिस की अब तक की कार्रवाई नीचे दी गई है:

रुद्रपुर: संजय नगर खेड़ा निवासी सपन सिकदार के दो बच्चों (9वीं की छात्रा और कक्षा 1 का छात्र) को शुक्रवार सुबह स्कूल जाते समय अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने बच्चों को करीब तीन घंटे तक तीनपानी डैम स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में बंधक बनाकर रखा।

यह भी पढ़ें 👉  12 साल के मासूम ने की आत्महत्या; घर में अकेला था छात्र, जांच में जुटी पुलिस

🔍 घटना का क्रम और बच्चों की बहादुरी

  • लापता बच्चे: बच्चे सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन जब वे स्कूल नहीं पहुँचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

  • बंधक बनाया: बच्चों ने बताया कि एक युवक उन्हें बहला-फुसलाकर या जबरन गोदाम में ले गया और बाहर से कुंडी लगा दी।

  • घर वापसी: करीब तीन घंटे बाद बच्चे जैसे-तैसे वहां से निकलकर घर पहुँचे और रोते हुए पूरी आपबीती सुनाई।


🏛️ आरोपी की गिरफ्तारी और ‘मुंबई’ कनेक्शन

परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुँचकर एक संदिग्ध को दबोच लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

  1. पुलिस पूछताछ: ट्रांजिट कैंप कोतवाली पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी बच्चों को मुंबई ले जाने की फिराक में था।

  2. आरोपी का तर्क: पकड़े गए युवक ने दावा किया कि बच्चों को वह नहीं लाया था, बल्कि उसने तो दरवाजा खोलकर उनकी मदद की। हालांकि, पुलिस इस थ्योरी पर विश्वास नहीं कर रही है।

  3. जांच का विषय: पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस अपहरण के पीछे मानव तस्करी (Human Trafficking) का कोई बड़ा गिरोह तो काम नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर: पिता की संपत्ति में हक के लिए 8 बहनें पहुंचीं कोतवाली; भाई पर दस्तावेज छिपाने का आरोप

📋 घटना का संक्षिप्त विवरण

विवरण जानकारी
स्थान संजय नगर खेड़ा / तीनपानी डैम, रुद्रपुर
पीड़ित 15 वर्षीय छात्रा और उसका छोटा भाई
आरोप अपहरण और अवैध रूप से बंधक बनाना
पुलिस स्टेशन ट्रांजिट कैंप कोतवाली
वर्तमान स्थिति एक आरोपी हिरासत में, जांच जारी
यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए पिता ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस कई घंटे तक रही उलझन में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad