किच्छा में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर: स्टाम्प पेपर पर विकसित सिरोली कला की सड़कें ध्वस्त, दो भवन सील

खबर शेयर करें -

किच्छा (उधम सिंह नगर): जिला विकास प्राधिकरण (DDA) की टीम ने अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को DDA की टीम ने किच्छा के सिरोली कलां गाँव में दो बुलडोजर लगाकर अवैध कॉलोनी की सड़कें ध्वस्त कर दीं और अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है।


🔨 कार्रवाई का विवरण

 

  • स्थान: सिरोली कलां, किच्छा।

  • अवैधता का आधार: इस क्षेत्र में स्टाम्प पेपर पर भूखंडों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया था।

  • कार्रवाई: शुक्रवार को DDA उपाध्यक्ष जय किशन, सचिव पंकज उपाध्याय और एसडीएम गौरव पांडेय की मौजूदगी में पूर्व में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनी की सड़कों को ध्वस्त किया गया।

  • सील और तोड़फोड़: इस दौरान दो भवन सील किए गए, और एक का मूलभूत ढांचा तोड़ दिया गया।

  • प्रमुख ध्वस्तीकरण: फरहान मलिक की भूमि में विकसित की गई कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त कर दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का ट्रैफिक होगा AI-हाईटेक: ₹72 करोड़ से लगेगा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS), 6 माह में शुरू होगा काम

🔎 सत्यापन और जांच

 

प्राधिकरण सचिव और एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि:

  • भवन सत्यापन: 650 स्टाम्प पेपर पर खरीदे गए भवनों का सत्यापन किया जा रहा है।

  • कर्मचारी संलिप्तता: उन्होंने यह भी कहा कि इस अवैध निर्माण में कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ी: पहाड़ में पाले का प्रकोप और पारा सामान्य से नीचे, मौसम रहेगा शुष्क

यह कार्रवाई अवैध कॉलोनियों के विकास को रोकने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए की गई है।