बिना अनुमति तीन हेक्टेयर भूमि पर चल रहा था अवैध प्लाटिंग का खेल, प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 प्लॉटों पर चलाया बुलडोजर

Illegal plotting was going on on three hectares of land without permission, the authority took major action and bulldozers were run on 150 plots

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के देवला तल्ला पजाया इलाके में बिना अनुमति के की जा रही प्लाटिंग पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चला दिया। सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ला और सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में करीब डेढ़ सौ अवैध प्लॉट ध्वस्त किए गए। करीब तीन हेक्टेयर भूमि पर प्लाटिंग किए जाने की जानकारी मिलने के बाद पहले से ही प्राधिकरण द्वारा चालान और नोटिस जारी किए जा चुके थे। गुरुवार को कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेसीबी की मदद से सभी निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मनगरी में ‘नाम का खेल’, गुप्ता चाट बनकर छलता रहा गुलफाम!

कार्रवाई के दौरान सीओ नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। वहीं, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे और दावा करने लगे कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है और वैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई अवैध निर्माणकर्ताओं के लिए कड़ा संदेश है कि नियमों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अब दंडनीय होगी। प्राधिकरण द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरने से युवती की मौत

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें