चंपावत डीएम आवास पहुंचा कोरोना जिलाधिकारी के पुत्र, कुक, माली व सीओ समेत कई कर्मचारी संक्रमित

खबर शेयर करें -

चम्पावत: कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। महामारी ने अब सरकारी कार्यालयों में भी पांव पसारना प्रारम्भ कर दिया है। चंपावत जिलाधिकारी के पुत्र, माली, कुक, सीओ, इंस्पेक्टर समेत कई कर्मचारी व अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़े 👉 कार खाई में गिरी, क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत, एक गंभीर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार देर रात व बुधवार को जनपद में 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। 24 अप्रैल को स्वास्थ विभाग द्वारा जनपद के कई सरकारी कार्यालयों व अधिकारियों के आवास पर कोरोना की। जिसमे जिलाधिकारी विनीत तोमर के तीन वर्षीय पुत्र, माली, कुक, सीओ अशोक कुमार, साइबर सेल इंस्पेक्टर हरपाल सिंह समेत पुलिस के 11 कर्मचारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के पांच कर्मचारी व मौनपोखरी गांव में करीब 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद प्रशासन मौनपोखरी व जवाहर नवोदय विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने डीएम व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास में एंटिजन टेस्ट किया है। सभी निगेटिव निगेटिव निकले। बुधवार को डीएम के पुत्र की ट्रूनेट जांच की गई तो वह निगेटिव निकला। जबकि सीडीओ कंट्रोल रूम में तैनात 25 कर्मचारियों का एंटिजन टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है।