मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो की गोली लगने से मौत, आत्महत्या और एक्सीडेंटल मौत के एंगल से जांच शुरू


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
ताजा खबर
एक्सीडेंटल डेथ एंगल पर भी जांच जारी: वहीं,मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम से जुड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. इस पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही लग पाएगा. हालांकि, एडीजी अभिनव कुमार ने ये आशंका भी जताई है कि ये आत्महत्या के अलावा एक्सीडेंटल डेथ का मामला भी हो सकता है. यानी कमांडो ने आत्महत्या की है या फिर गलती से गोली लगी है, इसकी जांच जारी है.
सपी सिटी सरिता डोभाल को दी गई जांच की जिम्मेदारी: पूरे मामले की जांच एसपी सिटी सरिता डोभाल को दी गई है, जो की गोली लगने के कारणों की जांच पड़ताल करेंगी. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया जांच में पता चलेगा कि सिपाही ने आत्महत्या की है या फिर यह कोई हादसा है.साथ ही उन्होंने बताया सिपाही की छुट्टी मंजूर हो गई थी. छुट्टी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की बात को उन्होंने अफवाह करार दिया. एसएसपी देहरादून ने इस तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है.
सीएम आवास पर पहले भी हुई है ऐसी घटना: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो की मुख्यमंत्री आवास पर गोली लगने से मौत का मामला बेहद गंभीर है. हालांकि, मुख्यमंत्री आवास पर पहले भी एक मौत हुई है. 10 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री आवास पर एक लड़की ने सर्वेंट क्वार्टर में आत्महत्या कर ली थी. दरअसल, रुद्रप्रयाग की रहने वाली युवती अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास में ही रहती थी. उस वक्त यह भी बताया जा रहा था कि लड़की पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी और किसी कारण डिप्रेशन में उसने यह कदम उठाया था.
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.