
राजू अनेजा,काशीपुर।महापौर दीपक बाली ने 52 वर्ष की आयु पूरी करते हुए नगर निगम में अपने कार्यकाल का एक वर्ष भी पूर्ण कर लिया है। इस एक वर्ष के भीतर नगर निगम की कार्यप्रणाली में आए बदलाव और शहर में कराए गए विकास कार्यों को लेकर आमजन के बीच सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।
नगर निगम में महापौर दीपक बाली के नेतृत्व में मात्र एक वर्ष के भीतर ही काशीपुर की तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शहर में सड़कों का जाल बिछाने से लेकर साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने, पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने और कूड़ा निस्तारण को प्राथमिकता पर पूरा करने तक निगम ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया है।निगम स्तर पर त्वरित निर्णय और जमीनी अमल को लोग “धुआंधार बैटिंग” के रूप में देख रहे हैं।
शहर के प्रमुख मार्गों के साथ-साथ आंतरिक इलाकों की सड़कों के निर्माण व मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे आवागमन सुगम हुआ। नियमित सफाई अभियान, नालियों की समयबद्ध सफाई और कूड़ा उठान व्यवस्था को दुरुस्त कर स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस सुधार देखने को मिला। वहीं पथ प्रकाश के तहत खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला गया और कई क्षेत्रों में नई लाइटें लगाई गईं, जिससे रात्रि में भी शहर की सूरत बदली नजर आई।
नगर निगम में चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से महापौर ने सीधे नगरवासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस पहल से न केवल आमजन को राहत मिली, बल्कि निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता भी बढ़ी। लोगों का कहना है कि वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान चौपाल के जरिए संभव हो पाया।
महापौर की सक्रिय और जमीनी कार्यशैली ने विरोधियों को भी आईना दिखाने का काम किया है। जहां पहले केवल आरोप-प्रत्यारोप होते थे, वहीं अब धरातल पर नजर आ रहे विकास कार्य खुद ही जवाब बनते दिखाई दे रहे हैं।
महापौर दीपक बाली ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है और नगरवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनका दायित्व । उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में भी सड़क, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और जनसुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए काम की रफ्तार तेज रखी जाएगी।महापौर दीपक बाली ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता अकेले किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि नगर निगम की टीम और शहरवासियों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास कार्यों की गति और तेज की जाएगी तथा काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित शहर बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें


