देहरादून/काशीपुर: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की इस जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में भी क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए, जमकर आतिशबाजी की और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में, जैसे ही रिंकू सिंह ने विजय चौका लगाया, महाराणा प्रताप चौक पर युवाओं की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया।
सीएम धामी और खेल मंत्री ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
राजनेता | बधाई संदेश (X/ट्वीट) |
पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) | “हम तब भी जीते थे, हम आज भी जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 एशिया कप का फाइनल मुकाबला जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें आप पर गर्व है। जय हिन्द।” |
रेखा आर्य (कैबिनेट मंत्री) | “भारत माता की जय। आज एशिया कप फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। टीम भारत के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं, इस अवसर पर मैं पूरे देश के सभी खेल प्रेमियों को बधाई देती हूं।” |
हरिद्वार पुलिस का मजेदार पोस्ट वायरल
भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान हरिद्वार पुलिस के एक्स अकाउंट से किए गए एक मजेदार पोस्ट ने खींचा:
“सॉरी पड़ोसियों! एक बार फिर हम विजेता।”
एशिया कप में यह तीसरी बार था जब भारत ने पाकिस्तान को हराया है। इस जीत के बाद भारतीय फैंस जबरदस्त उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें