सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित,5 पुलिसकर्मियों को दिया पदक, पढ़े सीएम धामी के भाषण की बड़ी बातें

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया एवं फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 05 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया।

हेड कांस्टेबल चमन कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल एवं आरक्षी धीरेन्द्र सिंह चौहान को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया। इससे पहले सीएम धामी ने बलबीर रोड़ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय और सीएम आवास पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने देश की आजादी एवं माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मानसून सक्रिय है, प्रदेश में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रदेश में अतिवृष्टि से हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त हुए उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

सीएम धामी के भाषण की बड़ी बातें-

  • दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा योजना शुरू की जाएगी
  • एयरलिफ्ट के लिए तंत्र को विकसित किया जाएगा
  • 108 सेवा से जुड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है
  • कक्षा 1 से लेकर 12 तक बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी
  • अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होंगे
  • राज्य के सड़कों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों राज्य आंदोलनकारी के नाम किया जाएगा
  • एकल महिला के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी
  • मुख्यमंत्री मॉडल सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा
  • कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में दो नगर को विकसित किया जाए
  • मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्र बढ़ेंगे
  • हरिपुर को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए एक नया प्लान तैयार किया जाएगा
  • जनजाति प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
  • एकलव्य स्कूलों को बढ़ाने का भी सरकार फैसला किया है
  • प्रतीक्षा सूची 1 साल तक के लिए प्रभावी और मान्य होगी
  • यूनिटी माल की स्थापना की जाएगी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad