कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :  आगामी पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करना शुरू किया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने हैं। इन सबके नाम की घोषणा कर दी गई है।

हल्द्वानी नगर की जिम्मेदारी राजेंद्र खनवाल को दी गई है। इसके अलावा अन्य ब्लॉक और नगर प्रभारियों में रामगढ़ में देवेंद्र चुनौतिया, धारी में भुवन दर्मवाल, भवाली में उमेश कबडवाल, भीमताल में नीरज तिवारी, नैनीताल में अखिल भंडारी, रामनगर शहर में हाजी सुहैल सिद्दीकी, कोटाबाग-कालाढूंगी में नंदन दुर्गापाल, बेतालघाट में भुवन तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी

गरमपानी-सुयालबाड़ी में भुवन तिवारी, मालधन-रामनगर ब्लॉक में तारा नेगी, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला, हल्दूचौड़ में दीप पाठक, ओखलकांडा में केदार पलड़िया, भीमताल ब्लॉक में महेश कांडपाल और खुर्पाताल में मयंक भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष छिम्वाल ने कहा कि सभी नगर और ब्लॉक प्रभारी संगठन को मजबूत करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” की ओर कुमायूँ पुलिस का ऐतिहासिक कदम , IG रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में रिकॉर्ड 914 किलो मादक पदार्थों का निस्तारण

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें