अफसरों का रवैया बना बवाल: कांग्रेस विधायक ने DM के खिलाफ खोला मोर्चा, विधानसभा में लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में आपदा के दौरान अधिकारियों के रवैये को लेकर जनप्रतिनिधियों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ हुई बहस के बाद, अब कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने भी पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अधिकारी के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की बात कही है।


 

आपदा में फोन न उठाने पर DM से नाराज विधायक हरीश धामी

 

यह भी पढ़ें 👉  भगत सिंह कोश्यारी ने की सीएम धामी की तारीफ, कहा- 'अगला दशक उत्तराखंड का तभी होगा जब...'

धारचूला से विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरी और अन्य अधिकारियों पर आपदा जैसे महत्वपूर्ण समय में फोन न उठाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है। हरीश धामी ने कहा कि जब जनता आपदा में होती है, तो वह अफसरों के पास नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों के पास जाती है, ऐसे में अधिकारियों को अपना व्यवहार बदलना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  बदरीनाथ जा रहे यात्रियों ने मचाया बखेड़ा, चाभी छीनकर वाहन ले भागे, खाई में गिराकर हुए घायल

 

गणेश जोशी की घटना के बाद अब कांग्रेस MLA का DM पर आरोप

 

गौरतलब है कि इससे पहले देहरादून में भी आपदा के दौरान जिलाधिकारी संविन बंसल के फोन न उठाने को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। तब कांग्रेस के नेता जिलाधिकारी के पक्ष में खड़े थे, लेकिन अब कांग्रेस के ही एक विधायक ने उसी तरह का आरोप दूसरे जिले के जिलाधिकारी पर लगाया है। हरीश धामी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को सदन में बुलाकर दंडित करने की आवश्यकता है, ताकि जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लिया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  स्टिंग ऑपरेशन केस: पूर्व CM हरीश रावत को CBI का नोटिस, बोले- 'दोस्तों को मेरी याद आई है'
Ad Ad Ad