डेंगू,मलेरिया और वायरल बुखार को देखते हुए नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर,नालियों में कीटनाशको के छिड़काव के साथ करवाई फॉगिंग

In view of dengue and malaria, municipal administration on alert mode, fogging done with spraying of insecticides in the drains

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। बरसात के बाद डेंगू एवं मलेरिया जैसी महामारी के बचाव को लेकर नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मच्छर जनित रोगों वायरल डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए नगर निगम की टीम द्वारा नगर की नालियों में साफ सफाई करवा कर उन पर कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया तथा मच्छरों से बचने के लिए गली मोहल्ले में फॉगिंग भी कराई गई।


मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों के नाले एवम नालियों की तल्ली ताड सफाई करा कर उन पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जिसके बाद गली मोहल्लों में फागिंग भी कराई गई इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने क्षेत्र वासियों से आवाहन करते हुए कहा कि अपने घर आंगन के साथ-साथ अपने गली मोहल्ले को भी साफ-साफ स्वच्छ रखने में नगर निगम का पूर्ण सहयोग दें कहीं पर भी पानी को इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर के लारवा पैदा होते हैं उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में वायरल बुखार को देखते हुए पानी उबालकर पीने तथा भोजन एवं खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने एवं बाहर का खुला खाद्य पदार्थ सेवन न करने का आह्वान करते हुए कहा कि मच्छर जनित रोग मलेरिया एवं डेंगू से बचने के लिए बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं,2 दिन तक बुखार न उतरने पर अपने निकटतम चिकित्सक से परामर्श लें। नगर आयुक्त विवेक रॉय ने कहा कि नगर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी इसलिये नगर निगम द्वारा चलाऐ जा रहे स्वछता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने दे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर, जिम्मेदारी में हुए फेरबदल