डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदायों में हुआ विवाद, एक पक्ष के लोगों ने टेंट में घुसकर डीजे पर पथराव कर शादी के टेंट को किया तहस-नहस, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

There was a dispute between two communities regarding the closure of DJ, people from one side entered the tent and pelted stones at the DJ and destroyed the wedding tent.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,जसपुर। जुमे की नमाज के दौरान शादी में बज रहे डीजे को बंद कराने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया।कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने टेंट में घुसकर डीजे पर पथराव कर दिया। साथ ही टेंट को तहस-नहस कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया। मामले में दुल्हन के पिता ने एक समुदाय के 11 लोगों समेत बीस को नामजद किया है। शांति के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। ग्राम नारायणपुर निवासी छत्रपाल की शुक्रवार को पुत्री की शादी थी। रिश्तेदार और बारातियों के लिए खाली जमीन में टेंट लगवाकर इंतजाम किया गया था। रिश्तेदार खाना खा रहे थे और बारात का इंतजार हो रहा था। बच्चे डीजे पर डांस कर रहे थे। बताते हैं कि करीब पौने दो बजे जुमे की नमाज के दौरान गांव के कुछ लोगों ने डीजे बंद करने के लिए कहा। आरोप है कि डीजे बंद न करने पर गांव के ही मोबिन पुत्र मुनीर, कासिम पुत्र नूरा, शाहनवा ऐप पर कामिल पुत्र कल्लू, सुलेमान उर्फ नन्हे पुत्र मुबारक हुसैन, मुरारी, तहजीब, वसीम पुत्र सलीम, आलिया पुत्र शराफत, शहजाद पुत्र आजाद, अरहान पुत्र मोबिन, नवाजिश पुत्र मोहम्मद नवी सहित करीब बीस लोग हाथ में लाठी-डंडे, चौके लेकर टेंट में आ गए। डीजे पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इससे डीजे क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। विरोध करने पर आरोपी दोबारा डीजे बजाने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि नमाज के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि डीजे पर पथराव किया गया है। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। लड़की पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को 3,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें