लालकुआं: पारिवारिक कलह से परेशान होकर दंपति ने खाया जहर, पत्नी की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: लालकुआं के गौलापार क्षेत्र में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक बुजुर्ग दंपति ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दर्दनाक घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

जानकारी के अनुसार, लखनपुर दौलतपुर निवासी 71 वर्षीय हरिदत्त पांडे और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी ने बुधवार शाम करीब 7:45 बजे जहर निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) ले जाया गया। इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे मुन्नी देवी ने दम तोड़ दिया। हरिदत्त पांडे को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बुधवार दोपहर मुन्नी देवी की परिवार के ही एक सदस्य से कहासुनी हुई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने शाम को अपने पति को दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  थलीसैंण में भारी बारिश से उफनते गदेरे में बहने से युवती की मौत

 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

 

चोरगलिया थाने के एसओ राजेश जोशी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: किसानों के समर्थन में पहुंचे राकेश टिकैत, धरना जारी रखने का ऐलान
Ad Ad Ad