हल्द्वानी में आबादी वाले इलाके में पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में लगातार हो रही बारिश के कारण वन्यजीव आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहे हैं। नैनीताल जिले के तराई पूर्वी वन विभाग की किशनपुर रेंज के अंतर्गत, हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर एक विशालकाय मगरमच्छ के आ जाने से हड़कंप मच गया। बाद में वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।


 

धान के खेत से हाईवे तक पहुंचा मगरमच्छ

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर:पंजाबी सभा ने दिया एक ओर स्वर्ग वाहन, महापौर बाली व विधायक चीमा ने दिखाई हरी झंडी

वन विभाग को गौलापार के दानीबंगर क्षेत्र में एक धान के खेत में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली थी। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के अनुसार, मगरमच्छ पहले धान के खेत में देखा गया और फिर धीरे-धीरे हल्द्वानी-सितारगंज हाईवे पर आ गया।

वन क्षेत्राधिकारी घनश्याम चनियाल ने बताया कि भारी-भरकम मगरमच्छ को पकड़ने में वनकर्मियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन किसी तरह उसे काबू में कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पत्नी के बाद बीएसएफ जवान डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में कूदा

 

नदी से काफी दूर था मगरमच्छ

 

रेंजर घनश्याम चनियाल ने बताया कि मगरमच्छ जिस जगह से पकड़ा गया है, वह नदी से काफी दूर है। माना जा रहा है कि गौला नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ बहकर आबादी वाले क्षेत्र में आ गया होगा। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भाजपा की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन अगले हफ्ते संभव, मिशन-2027 पर फोकस

रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में तुरंत विभाग को सूचना दें और सतर्क रहें।

Ad Ad Ad