साइबर ठगी, बरेली रोड के एक ग्राम प्रधान की फेसबुक का क्लोन तैयार कर विधायक से मांगे पैसे

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बेरीपड़ाव के खड़कपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शंकर जोशी की फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर उनके परिचितों से पैसे मांगे जा रहे हैं। जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
यह भी पढ़े- बिन्दुखत्ता में गौला व रामनगर में कोसी नदी में फंसे चार युवक, बमुश्किल बाहर निकाले, देंखे रेक्स्यु अभियान का रोमांचक वीडियो
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेरीपड़ाव के खड़कपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शंकर जोशी की फेसबुक आईडी का प्लान तैयार कर लिया गया। जिसके बाद उनके परिजनों को एसएमएस कर संकट में होने का बहाना कर पैसे मांगे जाने लगे। उनके फेसबुक मित्रों द्वारा उन्हें फोन कर जानकारी मांगी गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान को पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी का क्लोन बनाया गया है। आनन-फानन में ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने बताया कि क्लोन बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति द्वारा विधायक समेत कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। बता दें कि इन दिनों साइबर ठगों ने नया तरीका इजाद करते हुए लोगों की फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर ठगी करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत साइबर ठग किसी भी व्यक्ति की फोटो व अन्य डिटेल डाल कर नई फेसबुक आईडी बनाते हैं। और उनके मित्रों को रिक्वेस्ट भेज कर उन्हें अपना फेसबुक मित्र बनाते हैं। जिसके बाद उनके मित्रों को एसएमएस कर दिक्कत में होने का बहाना कर पैसे की डिमांड करते हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भूमि खरीद घोटाला: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और परिवार पर ED ने दायर की चार्जशीट

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें