साइबर ठगो ने हल्द्वानी के इस व्यापारी को स्टॉक मार्केटिंग विज्ञापन के नाम पर लगाया 54 लाख रुपये का चूना

Cyber ​​fraudsters duped a Haldwani businessman of Rs 54 lakh in the name of stock marketing advertisement

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,हल्द्वानी। मोटे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से 54 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित के व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केटिंग विज्ञापन का लिंक आया था, जिस पर क्लिक करना उसे भारी पड़ गया। अब साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, नवाबी रोड निवासी गंगा सिंह परिहार पुत्र कुशल सिंह परिहार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जून 2025 को उनके व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केटिंग का एक लिंक आया। लिंक खोलने पर अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को कथित अभिनंदन स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया और उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : 'श्रीलंका टापू' के ग्रामीण हर बरसात में होते हैं अलग-थलग, बुनियादी सुविधाओं से वंचित

इस ग्रुप में रोजाना नकली मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा किए जाते थे, जिससे गंगा सिंह को भरोसा हो गया। शुरुआत में 50 हजार रुपये निवेश कराने के बाद ठगों ने लगातार बड़ी रकम जमा कराने का लालच दिया। इसी चक्कर में 10 जुलाई से 12 अगस्त के बीच उन्होंने अलग-अलग बैंकों से कुल 54.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर:पंजाबी सभा ने दिया एक ओर स्वर्ग वाहन, महापौर बाली व विधायक चीमा ने दिखाई हरी झंडी

बाद में जब उन्होंने ग्रुप के सदस्यों से संपर्क साधना चाहा तो सभी नंबर बंद मिले और उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

साइबर क्राइम थाना पंतनगर प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।