देहरादून में नदी में बहे दो और मजदूरों के शव बरामद, 200 किमी दूर मिला एक का शव
देहरादून: मंगलवार तड़के देहरादून में बादल फटने के बाद आसन नदी के तेज बहाव में बहे दो लापता मजदूरों के शव काफी तलाश के बाद बरामद हो गए हैं। दोनों शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में हैं। इन मजदूरों की पहचान प्रीतम और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है, जो अपने साथी पंकज के साथ बह गए थे।
सहारनपुर और हरियाणा में मिले लापता मजदूरों के शव
आपदा के तुरंत बाद, मंगलवार शाम को ही पंकज का शव घटना स्थल से करीब 70 किलोमीटर दूर बरामद हो गया था। अब लापता चल रहे प्रीतम (18) का शव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बरामद हुआ। परिजनों ने हाथ पर बने टैटू के आधार पर शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद प्रीतम का शव गाँव लाया जा रहा है।
वहीं, पुष्पेंद्र (20) का शव घटना स्थल से लगभग 200 किलोमीटर दूर हरियाणा में मिला है। पुष्पेंद्र के भाई हरिराज ने बताया कि उनके शव का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा, जिसके बाद उसे गाँव लाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि नदी के तेज बहाव के कारण शव इतनी दूर तक बहकर चले गए।
पत्थर से टकराकर क्षत-विक्षत हुए शव
परिजनो ने बताया कि नदी के तेज बहाव में पत्थरों से टकराने की वजह से दोनों शव बेहद क्षत-विक्षत हो गए हैं और उनके शरीर पर कपड़े भी नहीं बचे थे। प्रीतम के शव की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से की गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। इस दुखद घटना के बाद से ही गाँव में शोक का माहौल है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें