रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर में आज एक नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक का ऊपरी शरीर बोरे से ढका हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे मिला शव?
आज, गुरुवार 17 जुलाई की सुबह, ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर वार्ड 4 में, ब्रिलिएंट एकेडमी स्कूल वाली रोड के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने नहर से युवक के शव को बाहर निकाला और शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन तत्काल मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक के ऊपरी शरीर पर एक बोरा लगा हुआ था, जो असामान्य परिस्थितियों की ओर इशारा करता है।
पहचान पत्र बरामद, बरेली निवासी होने की संभावना
पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें देवरतन सिंह निवासी बरेली दर्ज है। पुलिस इन पहचान पत्रों की तस्दीक कर रही है ताकि मृतक की सही पहचान सुनिश्चित की जा सके।
ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर मोहन पांडे ने बताया कि पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, ताकि कोई सुराग मिल सके और घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
क्या आप इस युवक की पहचान या घटना से संबंधित कोई जानकारी दे सकते हैं? किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें