पुराने लेनदेन के विवाद में जानलेवा हमला, राजपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून: राजपुर पुलिस ने जानलेवा हमला (Attempt to Murder) करने के मामले में तीन आरोपियों को बड़ा मोड़, ओल्ड मसूरी रोड के पास से गिरफ्तार किया है। यह हमला पुराने 15 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन के विवाद और व्यक्तिगत रंजिश के चलते किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

24 सितंबर को अमान चौधरी ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि मसूरी रोड पर वाटिका सोसायटी के पास अज्ञात कार सवार लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर किया। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव 2027 परिणाम: कुमाऊं मंडल में ABVP, NSUI और निर्दलीय में बंटा वर्चस्व

गठित टीमों ने मसूरी रोड, सिनोला रोड, कैनाल रोड समेत आस-पास के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों—आसिफ कुरैशी उर्फ आशु, शुभम सती और शाहरुख हुसैन—को गिरफ्तार किया।


 

पैसे न लौटाने और बहन की शादी टूटने पर किया हमला

 

आरोपी आसिफ कुरैशी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस जानलेवा हमले का कारण पुराना लेन-देन का विवाद और निजी रंजिश थी:

  • विवाद का कारण: लगभग एक साल पहले आसिफ कुरैशी ने पीड़ित अमान चौधरी को 15.35 लाख रुपये उधार दिए थे। बार-बार मांगने पर भी अमान ने पैसे नहीं लौटाए।
  • रंजिश: आसिफ का दावा है कि समय पर पैसे न मिलने के कारण उसकी बहन की शादी टूट गई, जिससे वह अमान चौधरी से बहुत नाराज़ था।
  • हमले की योजना: अमान चौधरी के देहरादून आने की जानकारी मिलते ही आसिफ ने उसे सबक सिखाने की नीयत से अपने साथियों सोहेल, शुभम सती और शाहरुख हुसैन से संपर्क किया।
  • घटनाक्रम: चारों ने अमान चौधरी को सिनोला तिराहे की तरफ जाते समय रोका, और आरोपी शुभम सती ने अपने पास रखी पिस्टल से उस पर फायर कर दिया।
यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में भीषण सड़क हादसा: छोटे हाथी से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

पुलिस ने बरामद अवैध पिस्टल के संबंध में मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा की बढ़ोतरी की है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी सोहेल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव 2027 परिणाम: कुमाऊं मंडल में ABVP, NSUI और निर्दलीय में बंटा वर्चस्व
Ad Ad Ad