लालकुआं: आवारा गोवंश से टकराकर बिंदुखत्ता निवासी स्कूटी सवार की मौत, लोगों में रोष

खबर शेयर करें -

लालकुआं: क्षेत्र में आवारा गोवंश की बढ़ती संख्या जानलेवा साबित हो रही है। देर रात रुद्रपुर से घर लौट रहे बिंदुखत्ता निवासी स्कूटी सवार गोविंद सिंह (पुत्र स्वर्गीय राम सिंह बिष्ट) आवारा गोवंश से टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब उनकी होंडा एक्टिवा स्कूटी नंबर UK06 AH 6352 सड़क पर अचानक आए जानवर से टकराकर रपट गई और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में साइबर ठगी के दो बड़े मामले: सेवानिवृत्त बैंककर्मी और युवक ₹5 लाख से अधिक गंवा बैठे

घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उन्हें तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।


 

दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ और लोगों की चिंता

 

आए दिन आवारा जानवरों से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसके अतिरिक्त, नेशनल हाईवे पर रात्रि के समय लालकुआं से रुद्रपुर एवं हल्दुचौड़ के बीच स्ट्रीट लाइट न होने के कारण घुप्प अंधेरा भी इन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसी जानलेवा दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में अवैध मजारों पर प्रशासन की सर्जिकल स्ट्राइक, प्रशासनिक टीम ने सुबह तड़के सरकारी भूमि पर बनी पांच मजारों को किया ध्वस्त

क्या आप इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानना चाहेंगे?


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मॉनसून का तांडव जारी: आज भी भारी बारिश का अनुमान, भूस्खलन और जलभराव का खतरा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें