काशीपुर में लगा पहला स्मार्ट मीटर,महापौर दीपक बाली ने अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवा जनता को भ्रमित न होने का दिया संदेश

First smart meter installed in Kashipur, Mayor Deepak Bali got smart meter installed at his residence and gave a message to the public not to get confused.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने आज अपने रामनगर रोड स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगवा कर काशीपुर क्षेत्र के लोगों में संदेश दिया कि इस मीटर के लगवाने से कोई नुकसान नहीं है

महापौर श्री बाली ने कहा कि विपक्ष बेवजह का भ्रम फैला रहा है जबकि स्मार्ट मीटर से लोगों को काफी आसानी होगी और उन्हें घर बैठे पता चलता रहेगा कि उनके द्वारा कितनी बिजली उपयोग में लाई जा रही है। इसकी जानकारी मिलने पर उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार बिजली का उपयोग करेगा और जो व्यर्थ में बिजली बर्बाद होती है वह नहीं होगी। मीटर रीडर की कोई जरूरत नहीं रहेगी और उपभोक्ता को विद्युत विभाग द्वारा जारी ऐप से पता चलता रहेगा कि उसका कितना बिल हुआ है। श्री बाली ने बताया कि उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है अतः सभी उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह जागरूकता दिखाते हुए स्मार्ट मीटर लगवाए और भ्रमित न हो। महापौर श्री बाली ने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल विरोध की राजनीति कर रहा है और स्मार्ट मीटर के फायदे बताने की बजाय जनता में सिर्फ भ्रम फैलाकर इस योजना को अवरुद्ध करने का काम कर रहा है जबकि होना यह चाहिए कि विपक्ष के नेता भी इस अच्छी योजना का सहयोग करते हुए अपने यहां स्मार्ट मीटर लगवाएं। आज प्रातः विद्युत अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल के नेतृत्व में उपखंड अभियंता पंकज कुमार सहायक अभियंता मापक राकेश बुरफाल अडानी ग्रुप के सन्नी चमेल दीपक शर्मा तरुण शर्मा आदि की टीम महापौर श्री बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर पहुंची और स्मार्ट मीटर लगाया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने स्मार्ट मीटर लगवाने पर महापौर श्री बाली को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस मीटर के लगवाने से उपभोक्ताओं को कोई नुकसान नहीं है लिहाजा उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए इस मीटर के लगने से बहुत फायदे हैं और ऑनलाइन रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं है। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह श्रीमती उर्वशी दत्त बाली भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया आदि भी मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम पहुंची क्षेत्र की महिलाओं ने मेयर दीपक बाली को लगाया गुलाल और होली की दी शुभकामनाएं

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें