काशीपुर में डेंगू की दस्तक,2 संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प

Dengue strikes Kashipur, health department in panic after finding 2 suspected patients

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। बरसात थमते ही काशीपुर में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जसपुर खुर्द में डेंगू का एक मरीज मिलने के बाद अब कटरा मालियान का युवक भी डेंगू की चपेट में आ गया है। शहर में दूसरा संदिग्ध मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है।

कटरा मालियान निवासी युवक बुटीक में टेलर का काम करता है। करीब एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। निजी चिकित्सक से दवा लेने पर भी आराम न मिलने पर परिजनों ने  उसे एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जांच में डेंगू जैसे लक्षण मिले। भर्ती के वक्त प्लेटलेट्स 45 हजार थे। डॉक्टरों की देखरेख में अब प्लेटलेट्स बढ़कर 70 हजार तक पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  64 की उम्र में भी लौह हौसला : बलवीर सिंह ने साइकिल से पूरी की 6 हजार किमी की धार्मिक यात्रा

जनरल फिजिशियन डॉ. वरुण भारद्वाज ने बताया कि मरीज की स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन एलाइजा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी। वहीं सीएमएस राजीव पुनेठा ने कहा कि मरीज को डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल में दवाइयों, ब्लड और प्लाज्मा की कोई कमी नहीं है।

सीएमओ का दावा – व्यवस्था पूरी

सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां और प्लेटलेट्स उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि 20 हजार से नीचे जाने पर ही प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। फिलहाल मरीज की स्थिति नियंत्रण में है।

परिजनों की चिंता, मोहल्ले में भी बुखार

मरीज के परिजनों ने बताया कि उसकी मां और बुटीक में काम करने वाले अन्य लोगों को भी बुखार की शिकायत है। इससे इलाके में डेंगू फैलने का खतरा बढ़ गया है। इधर लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते छिड़काव न होने से बीमारी फैल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : ADM विवेक रॉय ने किए चुनावी बूथों में बड़े बदलाव, 56 का पुनर्गठन और 50 नए मतदेय स्थल प्रस्तावित

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने कहा कि मरीज के घर पर जल्द ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाएगा। जसपुर खुर्द में डेंगू मरीज मिलने पर पहले ही स्प्रे कराया जा चुका है।

जनता के लिए चेतावनी

डॉ. वरुण भारद्वाज ने कहा कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। हाथ-पैर ढककर रखें, घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें और बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: 30 अगस्त को ऑरेंज और येलो अलर्ट

 


निगम भी अलर्ट मोड पर

काशीपुर में डेंगू के दो संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद नगर निगम अलर्ट मोड पर आ गया है। मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शहर के कोने-कोने में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही अस्पताल में डेंगू मरीजों के उपचार और दवाइयों की आपूर्ति को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जा रहा है

Ad Ad Ad