49वां सिद्धपीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला: कार्यक्रम का विवरण और मुख्य आकर्षण

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध 49वां सिद्धपीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला इस वर्ष 27 अक्टूबर से 4 नवंबर तक नगर पालिका सामुदायिक भवन और रामलीला मैदान (झंडा मैदान) नरेंद्रनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस नौ दिवसीय मेले में बॉलीवुड, पंजाबी और लोक कला जगत के कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


 

🎉 मेले का शुभारंभ और उद्घाटन (27 अक्टूबर)

 

  • उद्घाटन: दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे।
  • झांकियां: पीएसी बैंड, उत्तराखंड पुलिस बैंड, छोलिया नृत्य, संस्कृति निदेशालय और विभिन्न स्थानीय विद्यालयों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी।
  • संध्या कार्यक्रम: गढ़वाली लोकगायिका रेशमा शाह-राजेंद्र भंडारी एंड पार्टी और पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण एंड पार्टी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें 👉  बिल्ली के बच्चों को लेकर संयुक्त परिवार में बड़ा विवाद: 5 लोगों पर FIR दर्ज, जान से मारने की धमकी का आरोप

 

🎤 मुख्य आकर्षण और प्रस्तुति तिथियाँ

 

तिथि कार्यक्रम का समय कलाकार / प्रस्तुति मुख्य आकर्षण
28 अक्टूबर सुबह 11 बजे खेलों का विधिवत उद्घाटन (मुख्य बाजार) कैबिनेट मंत्री गणेश जोशीसुबोध उनियाल द्वारा खेलों का शुभारंभ।
30 अक्टूबर संध्या उप्रेती बहनें (उत्तराखंड लोक गायिकाएं) और नाटी किंग कुलदीप शर्मा एंड पार्टी (हिमाचली लोकगायक) नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गाने।
31 अक्टूबर संध्या पंजाबी सिंगर जस्सी गिलबब्बल राय, द निरमन प्रोजेक्ट एंड बैंड पार्टी (दिल्ली) जस्सी गिल और बब्बल राय का रंगारंग कार्यक्रम।
01 नवंबर संध्या बीना बोरा एंड पार्टी (संस्कृति विभाग, देहरादून) और गढ़वाली लोकगायिका प्रियंका मेहर एंड पार्टी लोक संस्कृति की प्रस्तुति।
03 नवंबर संध्या दिल्ली का मशहूर ड्रैगन डांस ग्रुप और बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर का स्टेज शो।
04 नवंबर शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण एवं समापन जय मां कुंजापुरी लक्की ड्रा पुरस्कार वितरण और स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम।
यह भी पढ़ें 👉  कार चालक की पिटाई के आरोप में 2 उपनिरीक्षकों सहित 4 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज, जाँच शुरू

 

🎨 अन्य आयोजन

 

मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम का चयन, खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल
Ad