राजू अनेजा,काशीपुर। सुभाष नगर स्थित श्री विवेक प्रेम ट्रस्ट (रजि.) श्री गुरु मन्दिर नंगली आश्रम में आगामी 30 अक्टूबर को 34वां वार्षिक भंडारा एवं रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री सद्गुरु देव जी महाराज के परम आशीर्वाद से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े श्रद्धा भाव और उल्लास के साथ संपन्न होगा।
आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ 28 अक्टूबर (मंगलवार) को श्री रामचरित मानस पाठ के आरंभ के साथ होगा, जिसका समय प्रातः 9 बजे निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात 29 अक्टूबर (बुधवार) को पाठ का समापन, भोग और हवन संपन्न होंगे। इसी दिन रात्रि 9 बजे से सत्संग एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संत-महात्मा व श्रद्धालुजन आध्यात्मिक रस का अनुभव करेंगे।
मुख्य दिवस 30 अक्टूबर (गुरुवार) को कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी के अवसर पर प्रातः 9 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आश्रम परिसर में संपन्न होगी। दोपहर 1 बजे झंडारोहण व महाआरती के बाद 2 बजे से भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।
संस्थान के संस्थापक श्री श्री 108 परम पूज्य स्वामी शुद्ध प्रेमानंद जी महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस आयोजन को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी प्रेमीजनों से अपने परिवार सहित पधारकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें