हल्द्वानी में आवारा पशुओं से टकराकर ढाबा संचालक की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ एक बाइक सवार ढाबा संचालक सड़क पार कर रहे आवारा पशुओं के झुंड से टकरा गया। इस हादसे में ढाबा संचालक अंकित किरौला (उम्र 28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।


 

क्या हुआ हादसा?

 

पुलिस के अनुसार, यह घटना हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर ऊंचापुल-कुसुमखेड़ा के पास हुई। सड़क पर आवारा पशुओं का एक झुंड खड़ा था। इसी दौरान लामाचौड़ निवासी अंकित किरौला अपनी बाइक से ढाबा बंद कर घर जा रहा था। सड़क पर खड़े पशुओं को देखकर उसका बाइक से संतुलन बिगड़ गया, और वह सीधे पशुओं के झुंड से जा टकराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 7 जिलों में चेतावनी, 153 सड़कें बंद

हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। पास से गुजर रहे एक कार सवार ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली पुलिस ने 10 लाख की 'कीड़ा जड़ी' के साथ नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार

 

परिवार में पसरा मातम

 

स्थानीय निवासी कमल पडलिया ने बताया, “अंकित का लामाचौड़ में ही ढाबा था और उनका एक साल का बेटा है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।”

 

मुखानी थाने के एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद अंकित का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या और उनसे होने वाले हादसों की गंभीरता को उजागर करती है।

 

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम