उपद्रव को लेकर धामी सरकार का कड़ा एक्शन- बुलडोज़र, छापेमारी और गिरफ्तारियां… अल्ली खां में ताबड़तोड़ कार्रवाई

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। अल्ली खां मोहल्ले में बिना अनुमति निकाले गए “आई लव मोहम्मद” जुलूस और उपद्रव के बाद धामी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए मोर्चा खोल दिया है। पुलिस, नगर निगम, बिजली विभाग, जल संस्थान, वन विभाग और खाद्य विभाग सभी मिलकर कार्रवाई में जुट गए हैं।पुलिस और प्रशासन के साथ ही तमाम सरकारी महकमों की सख्ती से उपद्रवियों की कमर टूट गई है। प्रशासन द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई के बाद अब तक 200 अतिक्रमण जमींदोज किए जा चुके हैं, सात उपद्रवी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नदीम अख्तर जेल भेजा गया, जबकि पांच आरोपी अब भी फरार हैं। वहीं धारा 163 लागू होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

 बुलडोज़र की दहशत

नगर निगम और प्रशासन की टीमें आरोपियों के घरों के दस्तावेज खंगाल रही हैं। जिन घरों के कागजात गड़बड़ मिले, वहां बुलडोज़र चला। अब तक 200 से ज्यादा अतिक्रमण ध्वस्त किए जा चुके हैं। दहशत का आलम यह है कि मंगलवार को ही 60 लोगों ने खुद अपने अतिक्रमण तोड़ डाले। बवाल के बाद अल्ली खां, नई बस्ती और जसपुर खुर्द से सौ से ज्यादा लोग घर छोड़कर भाग निकले। सूत्रों के अनुसार ये लोग रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में छिपे हुए हैं। घरों में केवल महिलाएं दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल के पुनरुत्थान की आहट, रुद्रपुर की बैठक से जगी नई उम्मीद

 

बिजली–पानी विभाग भी सक्रिय

प्रशासन के आदेश पर बिजली और जल संस्थान ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिन घरों पर अवैध निर्माण और उपद्रवियों की पहचान हुई है, वहां कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बिजली विभाग की टीम ने अब तक कई अवैध कनेक्शन सील कर दिए हैं। जल संस्थान भी अवैध कनेक्शन और बकाया की जांच कर रहा है।

वन विभाग की छापेमारी

मोहल्ला अल्ली खां में वन विभाग ने एसडीओ जसपुर के नेतृत्व में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान हजरतनगर निवासी मो. ताहिर और सारिक के टाल से खैर लकड़ी के लट्ठे और करीब 15 कुंटल सोख्ता बरामद हुआ। इस कार्रवाई में उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर संदीप गिरी, किरन साह, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की टीम, वन सुरक्षा दल और काशीपुर पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर नगर निगम में लोक कल्याण मेले का आयोजन कल, योजनाओं की लगेगी झड़ी, ऑन-द-स्पॉट मिलेगा फायदा

खाद्य विभाग ने पकड़ा राशन कार्डों में फर्जीवाड़ा

खाद्य विभाग ने भी अल्ली खां क्षेत्र में बड़ा खुलासा किया है। तीन दिन में 401 राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 83 अपात्र पाए गए। निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि इन कार्डों को निरस्त करने की संस्तुति कर दी गई है।

 

 

ड्रग विभाग: मेडिकल स्टोर लाइसेंस और स्टॉक की जांच

ड्रग विभाग की टीमें मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस, स्टॉक और नशे की दवाओं की जांच में जुटी हैं। जांच में पता चला कि कुछ होलसेल लाइसेंस लेकर रिटेल में दवाइयाँ अवैध तरीके से बेची जा रही थीं।

श्रम विभाग: कल से शुरू हो रहा अभियान

श्रम विभाग कल से अपना अभियान शुरू करेगा। इसका उद्देश्य उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों में मजदूर और व्यवसायिक गतिविधियों की निगरानी करना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती में NIOS से डीएलएड वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

दहशतगर्दों को सबक सिखाने के लिए किसी भी तरह की नरमी नहीं

कुल मिलाकर अल्ली खां मोहल्ले में उपद्रव के बाद प्रशासन किसी भी तरह की नरमी दिखाने के मूड में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने चप्पे–चप्पे पर पैनी नजर बनाए रखी है। नगर निगम, पुलिस, बिजली–पानी विभाग, वन विभाग और खाद्य विभाग मिलकर पूरे इलाके में लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

 

प्रशासन का कड़ा संदेश

एसपी अभय सिंह ने साफ कहा है कि उपद्रवियों को नहीं छोड़ा जाएगा। एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा। हर विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहा है ताकि अल्ली खां और आसपास के इलाके में कानून का राज स्थापित हो सके।

Ad Ad Ad