उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 1556 पदों पर जल्द भर्ती: धन सिंह रावत ने दिए एक महीने में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग में युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार के अवसर खुलने जा रहे हैं। विभाग ने समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत 1,556 संविदा पदों को आउटसोर्स के जरिए भरने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इन पदों पर एक महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।


 

शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने का लक्ष्य

 

मंगलवार को अपने शासकीय आवास पर समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत संविदा पदों पर भर्ती को लेकर हुई समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार और गुणवत्ता लाने के लिए खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन भर्तियों के लिए प्रयाग पोर्टल के जरिए आउटसोर्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट: देहरादून सहित 5 जिलों में 'बहुत भारी बारिश' की संभावना

 

इन संवर्गों में होगी भर्ती

 

राज्य समग्र शिक्षा परियोजना के तहत भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित कुल 1,556 पद स्वीकृत हैं। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित संवर्ग शामिल हैं:

  • 161 विशेष शिक्षक
  • 324 लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टाफ
  • 95 करियर काउंसलर
  • 18 विद्या समीक्षा केंद्र के पद
  • इसके अलावा, मनोविज्ञानी, मैनेजर आईसीटी और मैनेजर ट्रेनिंग के भी 1-1 पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें 👉  रास्ते के विवाद में सगे भाई की हत्या, बाप-बेटा गिरफ्तार

इन सभी पदों पर युवाओं को मेरिट के आधार पर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती किया जाएगा।


 

बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर भी जल्द होगी तैनाती

 

मंत्री धन सिंह रावत ने यह भी बताया कि समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) और सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही चयनित युवाओं को तत्काल तैनाती दे दी जाएगी। इसके लिए आउटसोर्स एजेंसी को काउंसलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपादित करने और चयनित अभ्यर्थियों को उनके मंडल और गृह विकासखंड के अनुरूप तैनाती में वरीयता देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: होटल में मिले अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े को लेकर हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

 

यह पहल उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगी।