धोनी की टीम CSK पर बैन की मांग, IPL पर तमिलनाडु में हंगामा, वजह जान रह जाएंगे हैरान
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर अलग तरह का विवाद सामने आया है. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में मैदान में जान लड़ाए हुए हैं. दूसरी ओर तमिलनाडु विधानसभा में एक विधायक ने चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगाने तक की मांग कर दी है. सीएसके की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस को हराने के बाद प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है.
तमिलनाडु विधानसभा में मंगलवार को खेल बजट पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान पट्टाली मक्कल पार्टी (पीएमके) के विधायक वेंकटेश्वरण ने चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगाने की मांग की. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. वेंकटेश्वरण का कहना है कि सीएसके तमिलनाडु की टीम है, लेकिन इसमें राज्य का एक भी खिलाड़ी नहीं है. वेंकटेश्वरण के मुताबिक, तमिलनाडु में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके चेन्नई सुपर किंग्स में राज्य के एक भी क्रिकेटर को जगह नही दी जा रही है. दूसरे स्टेट के खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसीलिए तमिलनाडु सरकार को सीएसके पर बैन लगा देना चाहिए.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें