रुद्रपुर: मंदिर के चबूतरे को लेकर दो पक्षों में विवाद, लोगों ने पुलिस चौकी में किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र में एक मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि शनिवार देर रात एक पक्ष ने मंदिर का चबूतरा तोड़ दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह रम्पुरा चौकी पहुँचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।


 

क्या है पूरा मामला?

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला: फार्मासिस्ट भर्ती के लिए केवल D.Pharma डिग्री ही मान्य

जानकारी के अनुसार, रम्पुरा में स्थित पुराने कटोरी देवी मंदिर में जाहरपीर बाबा का चबूतरा बनाया जा रहा था। इसी निर्माण का दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। शनिवार देर रात दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। आरोप है कि इस दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने चबूतरे को तोड़ दिया और निर्माण करा रहे लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: सरोवर नगरी में नंदा देवी मेले का आगाज

घटना की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुँचती, तब तक दोनों पक्षों के लोग वहाँ से जा चुके थे। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने रम्पुरा चौकी पहुँचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।


 

पुलिस ने की शांति भंग की कार्रवाई

 

रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि मंदिर में निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया है और उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अलर्ट: एक और दो सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी, बाढ़ का खतरा
Ad Ad Ad