बेरीपढाव के प्रतिष्टित स्कूल टीचर ने नाबालिक छात्र से किया कुकर्म का प्रयास, गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कोतवाली क्षेत्र में स्कूल टीचर द्वारा छात्र से कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस छात्र का मेडिकल करा रही है।
यह भी पढ़े- महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा
पटेल नगर घोड़ानाला बिन्दुखत्ता निवासी 16 वर्षीय किशोर बेरीपड़ाव के एक प्रतिष्टित स्कूल में पढ़ता है। आरोप है कि वहां पर पीटीआई टीचर प्रियांशु भट्ट पढ़ाई के बहाने छात्र से व्हाट्सएप में चैटिंग करने लगा। धीरे-धीरे वह किशोर से अश्लील बातें करने लगा। वर्ष 2019 में उसने पढ़ाई के बहाने स्कूल लैब में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। वहां से बमुश्किल भागे छात्र ने घर जाकर मामले की सूचना परिजनों को दी। वह नाबालिक छात्र से लगातार चैट में अश्लील बातें कर रहा था। परेशान होकर छात्र ने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि छात्र को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। प्रतिष्ठित स्कूल टीचर द्वारा की गई इस हरकत को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह भी पढ़े- दो बंदूक व एक तमंचे के साथ बिन्दुखत्ता व पंतनगर के युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद

छात्र के परिजनों ने घर जाकर लगाई टीचर की पिटाई

लालकुआं: छात्र के साथ की गई अश्लीलता का पता चलने पर उसके परिजन सोमवार को बेरिपढाव में रहने वाले स्कूल टीचर के घर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने जोरदार हंगामा किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी टीचर की पिटाई भी लगाई गई।