देवर की दुल्हन बनी भाभी, पति की कमी हुई पूरी, सास-ससुर हुए आहत, डीजल डालकर लगाई आग

खबर शेयर करें -
बड़े भाई के देहांत के बाद देवर ने भाभी को शादी का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव में उसने कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं। जिसे भाभी अस्वीकार न कर सकी।

विधवा महिला ने अपने देवर के साथ ही दूसरी शादी रचा ली। जिस घर में वह विधवा हुई, उसी घर में एक बार फिर दुल्हन बनी। महिला को पहले पति से एक बच्चा भी था।

दूसरी शादी करने से बच्चे को पिता का साया भी मिला। लेकिन, विधवा बहू की दूसरी शादी से घर में सास-सुसर काफी आहत थे। इस कारण बहू के साथ उनकी अनबन होती रही। एक दिन बहू और छोटे बेटे के इस संबंध से आहत होकर ससुर ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। ससुर ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा दी। आनन-फानन में बुजुर्ग ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है। चलिए जानते हैं पूरी कहानी खबरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई में एक बुजुर्ग जिनकी उम्र करीब 65 वर्ष है, उनके छोटे बेटे ने अपनी भाभी से शादी रचाई। बुजुर्ग इस बात लेकर काफी आहत थे। बीते दिन उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया। घर में मौजूद बहू माधुरी पांडक ने जब ससुर को आग से लिपटा देखा तो उसने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया।

बहू के शौर पर आस-पड़ोस के लोग दौड़े-दौड़े आए, जैसे तैसे आग बुझाकर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। जामुल पुलिस के अनुसार, विश्वकर्मा चौक नवासी नरेंद्र पांडे ने खुद के ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा ली। आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया। यहां बुजुर्ग का इलाज किया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्ग आग से 80 प्रतिशत झुलस चुके हैं और उनकी हालत गंभीर थी। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बुजुर्ग की बहू माधुरी पाण्डेय ने कहा कि पहले पति की मौत हो चुकी है। पहले पति से उसका एक बच्चा है। उसके देवर ने शादी का प्रस्ताव दिया। जिसे वह मना नहीं कर पाई।