
राजू अनेजा,रुद्रपुर। नशे के अवैध कारोबार ने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। हिस्ट्रीशीटर पिता और उसकी पत्नी ने अपने ही नाबालिग बेटे को नशे के धंधे में झोंक दिया। माता-पिता द्वारा स्कूटी देकर 16 वर्षीय किशोर से हेरोइन की सप्लाई कराई जा रही थी। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में किशोर को 112.3 ग्राम हेरोइन के साथ दबोच लिया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम को गदरपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट प्रभारी पावन स्वरूप के नेतृत्व में टीम ने रविवार रात गदरपुर पहुंचकर थानाध्यक्ष संजय पाठक और स्थानीय पुलिस के साथ करतारपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक किशोर पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 112.3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में किशोर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि यह हेरोइन उसके पिता शाकिर अली उर्फ नकटा और मां शाइन ने दी थी। दोनों ने उसे निर्देश दिया था कि पुलिया के पास खड़े व्यक्ति को यह पैकेट सौंप देना। माता-पिता ने खुद की स्कूटी देकर बेटे से तस्करी कराई जा रही थी।
पुलिस के अनुसार शाकिर अली थाना गदरपुर का हिस्ट्रीशीटर है और क्षेत्र में “नकटा” नाम से कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है। उस पर नौ जबकि उसकी पत्नी शाइन पर छह आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ गदरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नाबालिग किशोर को संरक्षण में ले लिया गया है, जबकि फरार माता-पिता की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि आरोपी दंपति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नशे के खिलाफ यह कार्रवाई समाज के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून से कोई नहीं बच सकता — चाहे अपराधी मां-बाप ही क्यों न हों।
ताजा खबर
- गुवाहाटी में टीम इंडिया का ‘विराट’ प्रदर्शन: 10 ओवर में खत्म किया मैच, रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी
- उत्तराखंड के तीर्थों पर बड़ा फैसला: गंगोत्री धाम में ‘गैर-हिंदुओं’ का प्रवेश वर्जित, बदरी-केदार के लिए भी उठेगा कदम
- उत्तराखंड बनेगा ग्लोबल फिल्म हब: CM धामी ने फिल्म फेस्टिवल-2026 में की बड़ी घोषणाएं
- उत्तराखंड अपडेट: बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बरकरार, कल भारी ओलावृष्टि और अंधड़ का ‘ऑरेंज अलर्ट’
- गर्व के क्षण: पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को ‘पद्म भूषण’ सम्मान, बागेश्वर से महाराष्ट्र तक खुशी की लहर
- नशे के सौदागर मां-बाप की हैवानियत: धंधे में नाबालिग बेटे को उतारा, स्कूटी देकर करवा रहे थे 33 लाख की हेरोइन सप्लाई
- बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने का एकमात्र रास्ता: वनाधिकार कानून 2006
- “मेरी चेली म्यार घरै पछयांण”: पिथौरागढ़ में अब बेटियों के नाम से होगी घर की पहचान, DM की नई पहल
- रुद्रपुर: शर्मनाक! हिस्ट्रीशीटर माता-पिता ने नाबालिग बेटे को बनाया ड्रग्स कूरियर, ₹33 लाख की हेरोइन बरामद
- अल्मोड़ा-नैनीताल NH बाधित: क्वारब के पास पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, घंटों थमी रही वाहनों की रफ्तार


