विकासनगर: हरबर्टपुर के रामबाग में घर में जलकर हुई एक महिला की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। महिला के पति ने अपने नशेड़ी बेटे पर ही पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को विकासनगर कोतवाली पुलिस को रामबाग के वार्ड नंबर पाँच में एक घर से धुआँ उठने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुँची तो वहाँ 51 वर्षीय सुरेशो देवी उर्फ वंदना का शव मिला, जो 80% से ज्यादा जल चुका था। घर में सिर्फ बेड और सोफे ही जले थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था।
महिला के पति, संजय सिंह राणा, जो आसन बैराज में सिक्योरिटी गार्ड हैं, ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनका बेटा मनमोहन सिंह राणा भी घर में था, जो तब से लापता है और उसकी बाइक भी गायब है। दोपहर में पड़ोसियों से घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद जब संजय घर पहुँचे, तो उनकी पत्नी की जलकर मौत हो चुकी थी।
हत्या का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
संजय सिंह राणा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मनमोहन नशे का आदी है और पैसों के लिए अक्सर अपनी माँ से झगड़ा करता था। उन्होंने शक जताया कि मनमोहन ने ही सुरेशो देवी की हत्या की है।
कोतवाल विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि घटनास्थल और साक्ष्यों को देखकर मामला पहले से ही संदिग्ध लग रहा था। अब पति की तहरीर के आधार पर आरोपी मनमोहन सिंह राणा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें