भारी बारिश के चलते गंगा, समेत तमाम नदियां उफान पर, घाट पिथौरागढ़ रोड पर लगी लंबी गाड़ियों की कतारें

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून ने जोर पकड़ लिया है, पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा, अलकनंदा ,काली ,सरयू ,रामगंगा समेत तमाम नदियां उफान पर है। बारिश ने अलकनंदा समेत कई नदियों के जलस्तर को खतरे के निशान तक पहुंचा दिया है।

पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं। घाट, तवाघाट घटियाबगड़ के साथ घटियाबगड़ लिपूलेख तीन प्रमुख सड़कें बंद हैं। मुनस्यारी में गोरी नदी के उफान पर होने से एक हाइड्रा मशीन व 10से अधिक गार्डर बहे हैं। काली नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है, जिससे नदी किनारे की आबादी में दहशत है।काली 889,60मीटर पर बह रही है। चेतावनी स्तर 889 मीटर है। गोरी का चेतावनी स्तर 606,80 मीटर है, गोरी 605.65 मीटर पर बह रही है, रामगंगा व सरयू का जल स्तर भी तेजी से बढ़ा है। लुमती में गोरी नदी में पानी बढ़ जाने से नदी का पानी सड़क तक पहुंच गया है।जिससे कई वाहन फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की: प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी को गंगनहर में धकेला, मौत; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़े 👉 चंदे का हिसाब मांगा तो तोड़ दिया दांत
पिथौरागढ़ जनपद के एनएच 125 से भी भारी बारिश के बाद भूस्खलन की जो तस्वीरे सामने आई जो काफी चोकाने वाली है।
पिथौरागढ़ जनपद के घाट पिथौरागढ़ रोड की ये तस्वीर है जिसमें आप देख सकते हैं कि लंबी लंबी गाड़ियों की कतारें लगी है और अचानक से पहाड़ भरभरा कर गिर पड़ता है लैंडस्लाइड की तस्वीरें काफी डरावनी है इसके साथ ही आपको बता दें कि सैकड़ों वाहन इस मार्ग पर फंसे हुए हैं और घाट पिथौरागढ़ / दिल्ली बैंड पूरी तरह से बंद हो चुका है। हालांकि इस पूरे लैंडस्लाइड की घटना में कोई भी वाहन इस की चपेट में नहीं आया और कोई भी नुकसान की खबर नहीं है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज (सोमवार) भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल समेत 6 जिलों में असर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें