पिथौरागढ़: सड़क न होने से खाई में गिरकर युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के मोना गांव में सड़क न होने के कारण एक दुखद हादसा हुआ है। बीते 1 जुलाई को पाताल भुवनेश्वर निवासी 22 वर्षीय युवक सूरज सिंह भंडारी की 300 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने सरकार तथा जनप्रतिनिधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
क्या है पूरा मामला?
सूरज सिंह भंडारी अपनी दादी की तेरहवीं का सामान लेकर गंगोलीहाट भुवनेश्वर से अपने गांव मोना जा रहे थे। गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले एक संकरे और खतरनाक पैदल रास्ते पर उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में जा गिरे। उनके साथ चल रहे चचेरे भाई कमल भंडारी ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
गहरी खाई और रास्ते की बदहाली के कारण ग्रामीणों को सूरज को खोजने में काफी मुश्किल हुई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से उन्हें घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि जिस घर में दादी की तेरहवीं होनी थी, वहाँ मातम पसर गया।
सड़क की मांग और ग्रामीणों में आक्रोश
पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहाँ पहले भी तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांव के 200 से अधिक लोग और जीआईसी छलौडी के छात्र प्रतिदिन इस खतरनाक रास्ते से गुजरते हैं। ग्रामीण लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें