भाजपा शासनकाल में बढ़ते अपराधों पर राजधानी में गरजी अलका पाल, राजभवन कूच में कांग्रेस का हल्ला बोल

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा, देहरादून।राजधानी देहरादून आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुंकार से गूंज उठी। भाजपा सरकार पर बढ़ते अपराध, हत्या और बलात्कार के मामलों को लेकर कांग्रेस ने राजभवन कूच किया। इस दौरान महिला कांग्रेस की कद्दावर नेता अलका पाल ने सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में महिलाओं की सुरक्षा पूरी तरह खतरे में है और खनन व भ्रष्टाचार ने जनता की कमर तोड़ दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता में पुलिस मुठभेड़, नशे के तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में निकले इस आंदोलन में विधायक प्रीतम सिंह, सुमित हृदेश, आदेश चौहान, ज्योति रौतेला, हीरा सिंह बिष्ट समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लेकिन भीड़ के बीच अलका पाल की गरज सबसे ज्यादा गूंजी, जब उन्होंने कहा— “भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और आम जनता असुरक्षित है।”

राजभवन की ओर कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की और नारेबाजी हुई। कई नेता और कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने बलपूर्वक सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: एसएसपी ने किया पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 31 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर का तबादला

 

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कार्पियो और अल्टो कार की भीषण टक्कर, तीन की मौत

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें