रुड़की: रुड़की में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ एक युवक के अंतिम संस्कार के दौरान चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते उसके बड़े भाई के साले सोनू चौहान (सहारनपुर निवासी) को मौत के घाट उतार दिया गया। रुड़की पुलिस ने हत्या के आरोपी नमन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
🩸 दो परिवारों पर दुखों का पहाड़
यह घटनाक्रम दो परिवारों के लिए अत्यंत दुखद साबित हुआ है:
- पहली घटना (5 नवंबर): रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ला स्थित बीड़ी-सिगरेट के गोदाम में आग लगने से कुणाल पुंडीर (24 वर्ष) की झुलसकर मौत हो गई थी।
- दूसरी घटना (6 नवंबर): गुरुवार को जब कुणाल का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तो सहारनपुर से अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कुणाल के मामा सोनू चौहान पर कुणाल के चाचा नमन ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
- परिणाम: गर्दन और छाती पर किए गए हमले में सोनू मौके पर लहूलुहान होकर गिर गए और सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
🔎 पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
- तहरीर: मृतक सोनू की पत्नी की तरफ से रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें नमन और आशीष पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया गया।
- टीम गठन: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
- गिरफ्तारी: पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी नमन पुत्र रणधीर (निवासी पश्चिमी अंबर तालाब, रुड़की) को माधोपुर अंडर पास से गिरफ्तार कर लिया।
- बरामदगी: आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।
💬 आरोपी ने स्वीकार किया ‘सालों पुराना पारिवारिक विवाद’
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया:
“पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी नमन ने स्वीकार किया कि वह अपने बड़े भाई के साले सोनू से सालों से चल रहे विवाद को खत्म करना चाहता था। मौके का फायदा उठाते हुए उसने चाकू से उसकी हत्या कर दी।”
कुणाल की मौत से सदमे में डूबे परिवार को सोनू की हत्या से गहरा झटका लगा है। एक ही परिवार में लगातार दो मौतों ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि इस घटनाक्रम में कोई और नाम सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

