विद्युत बिल वसूली करने गए विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
लालकुआं: बिन्दुखत्ता में विद्युत वसूली करने के विद्युत कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। विद्युत कर्मी ने बिन्दुखत्ता के संजय नगर निवासी ग्रामीण पर मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
विद्युत विभाग के लालकुआं विद्युत उपखंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता मनोज पांडे ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के चलते वर्तमान में बकाया वसूली का अभियान चल रहा है। जिस क्रम में विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में विद्युत बकाया वसूली कर रहे हैं। इधर मीटर रीडर रमेश चन्द ने गत दिवस कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह लाइनमैन मनोज कुमार के साथ बिन्दुखत्ता के संजय नगर क्षेत्र में विद्युत बकाया वसूली कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण प्रमोद कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी से बकाया विद्युत बिल जमा करने को कहा गया। लेकिन प्रमोद कुमार में विद्युत बिल जमा करने से इन्कार कर दिया। जिस पर लाईनमैन द्वारा विद्युत संयोजन काट दिया गया।
जिससे आक्रोशित प्रमोद कुमार द्वारा विद्युत कर्मियों को गाली गलौज देने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। साथ ही बिन्दुखत्ता क्षेत्र से भाग जाओ तुम्हें यहां विद्युत बिल वसूली नहीं करने देंगे की धमकी भी दी गई। विद्युत कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीण के खिलाफ मारपीट गाली गलौज सरकारी कार्य में बाधा समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें