राजू अनेजा,काशीपुर। देवभूमि व्यापार मंडल समिति ने नगर निगम द्वारा दुकानदारों पर लगाए जा रहे लाइसेंस शुल्क को तत्काल समाप्त करने की मांग करते हुए महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि पहले से ही महंगाई, ऑनलाइन कारोबार और कई टैक्स की मार झेल रहे हैं, ऐसे में यह अतिरिक्त शुल्क उनकी कमर तोड़ सकता है और कई दुकानें बंद होने की कगार पर हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बड़े डाकखाना मोड़ से किला बिजली घर तक जाम की स्थिति व्यापार में बाधा डाल रही है। ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के चलते ग्राहक बाजार आने से कतराते हैं। व्यापारियों का कहना है कि ट्रैफिक वन-वे लागू करने से बाजार में रफ्तार लौट सकती है और ग्राहकों की आवक बढ़ सकती है।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील टंडन,प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ,राकेश नरूला, गुरविंदर सिंह चंडोक, रितेश सिंघल, मनीष सचदेवा, मनोज कुमार, गौरव साहनी, चेतन अरोरा, चंद्रशेखर, नसीम, पवन अरोरा, इकबाल,रजत मेहरोत्रा, अर्सलान व विवेक मेहरोत्रा मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें