64 की उम्र में भी लौह हौसला : बलवीर सिंह ने साइकिल से पूरी की 6 हजार किमी की धार्मिक यात्रा

खबर शेयर करें -

देशभर के 101 तीर्थस्थलों पर टेका मत्था, 21वीं यात्रा बन गई प्रेरणा का स्रोत

राजू अनेजा,काशीपुर। प्रभु का आशीर्वाद और अटूट हौसले हों तो उम्र कभी आड़े नहीं आती। काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट निवासी 64 वर्षीय बलवीर सिंह ने इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है। बलवीर सिंह ने साइकिल के सहारे करीब छह हजार किलोमीटर लंबी धार्मिक यात्रा पूरी कर भक्ति और दृढ़ संकल्प का अद्भुत उदाहरण पेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल दिवस पर CM धामी ने खिलाड़ियों को दिए ₹16 करोड़ के पुरस्कार

22 फरवरी 2025 को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, काशीपुर में मत्था टेककर उन्होंने यह यात्रा शुरू की थी। इसके बाद वे बिजनौर, हरिद्वार, सहारनपुर, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई राज्यों से होते हुए आगे बढ़े।

101 धार्मिक स्थलों पर टेका मत्था

लगभग 6 माह 6 दिन तक चली इस यात्रा के दौरान बलवीर सिंह ने 101 प्रमुख धार्मिक स्थलों पर मत्था टेका। इनमें मां वैष्णो देवी मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर, श्री कालका जी मंदिर, बागेश्वर धाम, सीताकुंड और तिरुपति बालाजी मंदिर जैसे प्रसिद्ध तीर्थ शामिल रहे। लगातार साइकिल पर सफर करते हुए वे 28 अगस्त को काशीपुर लौटे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: 30 अगस्त को ऑरेंज और येलो अलर्ट

21वीं यात्रा बनी प्रेरणा

बलवीर सिंह ने बताया कि यह उनकी 21वीं धार्मिक यात्रा थी। उनका कहना है कि जब तक शरीर में ताकत रहेगी, वह प्रभु के आशीर्वाद से इस तरह की यात्राएं जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दूसरा चिंतन शिविर: विकास के रोडमैप पर होगा मंथन

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बलवीर सिंह की यह आस्था और जज़्बा हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो उम्र या हालात को अपनी राह का अवरोध मान लेता है।

Ad Ad Ad