बाजपुर: ऊधमसिंहनगर के बाजपुर गांव में घोगा नदी में अचानक आए तेज बहाव की चपेट में आने से एक पिता और उनका दिव्यांग बेटा बह गए। ग्रामीणों की मदद से पिता का शव नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि बेटे का पता लगाने के लिए अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
यह दुखद घटना शुक्रवार को तब हुई, जब अकील अहमद अपने इकलौते बेटे कामिल के साथ खेतों की तरफ गए थे। बताया जा रहा है कि नदी किनारे कामिल का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। अपने बेटे को बचाने के लिए पिता अकील अहमद भी नदी में कूद गए, लेकिन दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए।
ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद अकील अहमद को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके दिव्यांग बेटे कामिल की खोजबीन जारी है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें