बाजपुर: घोगा नदी में बहे पिता-पुत्र, पिता का शव मिला, बेटे की तलाश जारी

खबर शेयर करें -

बाजपुर: ऊधमसिंहनगर के बाजपुर गांव में घोगा नदी में अचानक आए तेज बहाव की चपेट में आने से एक पिता और उनका दिव्यांग बेटा बह गए। ग्रामीणों की मदद से पिता का शव नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि बेटे का पता लगाने के लिए अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम काशीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया आजादी का जश्न,महापौर दीपक बाली ने ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी

यह दुखद घटना शुक्रवार को तब हुई, जब अकील अहमद अपने इकलौते बेटे कामिल के साथ खेतों की तरफ गए थे। बताया जा रहा है कि नदी किनारे कामिल का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। अपने बेटे को बचाने के लिए पिता अकील अहमद भी नदी में कूद गए, लेकिन दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम धामी के 6 बड़े ऐलान, पुलिस और खेल सितारों को सम्मान

ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद अकील अहमद को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके दिव्यांग बेटे कामिल की खोजबीन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्तराखंड के प्रवासियों ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व
Ad Ad Ad